दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
खेलों इंडिया के अंतर्गत दिल्ली फुटबाल एसोसिएशन के वार्षिक फुटबॉल लीग चैम्पियनशिप के ए डिविजन के सुपर सिक्स के पहले दिन के दूसरे मैच में उत्तराखंड फुटबॉल क्लब ने यंग बोयज फुटबॉल क्लब को आसानी से 5 – 1 आसानी से हराकर पूरे 3 अंक अर्जित करके सुपर सिक्स की पहली जीत हासिल की।
उत्तराखंड फुटबॉल क्लब ने शुरू से ही आक्रमण खेल का नज़ारा दिखा कर शुरू के पहले ही 15 मिनट में 2 गोल करके अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहा। इसी दौरान कई और मौके गोल करने के मिले परंतु पहले मध्यांतर तक उत्तराखंड को 2 गोल की ही बढ़त बनाने में कामयाब रहा।
काफी संघर्ष से दोनों ही टीमें गोल करने का प्रयास कर रही थी और यंग ब्योज को एक आसान सा मौका मिला और मौके को तुरंत गोल में तब्दील कर स्कोर 1 – 2 कर दिया उसके कुछ ही समय बाद तो उत्तराखंड ने ताबड़तोड़ हमले करके पूरे खेल का रुख ही बदल दिया और 3 और गोल करके समय समाप्त होने तक 5-1 से आसानी से मैच अपनी झोली में डाल दिया।
आज के मैच में उत्तराखंड फुटबॉल क्लब की ओर रितेश ने बहुत शानदार खेलते हुए दो मैदानी और एक पैन्लटी गोल मारकर अपनी हैट्रिक बना कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्राप्त किया। गगन ने 1 एवं राहुल रावत ने 1गोल अपनी टीम के लिए किए।
हरीश नौगांई की रिपोर्ट