उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज से आगाज़ हो गया है। सत्र के पहले दिन विधानसभा में शिक्षा, आईआईटी, सड़क, स्वास्थ्य, से जुड़े सवाल विधायकों ने सदन में उठाये। सदन में भाजपा विधायक विनोद कण्डारी ने देवप्रयाग में एनसीसी अकादमी का मामला उठाया। सदन में आज ज्यादर सवाल कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के मंत्रालयों से सम्बंधित रहे। इस दौरान सदन के पटल पर
उत्तराखंड मंत्री (वेतन भत्ता और प्रकीर्ण उपबन्ध ) संशोधन विधेयक 2019
उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) संशोधन विधेयक
उत्तराखंड/उत्तर प्रदेश लोक सेवा शारीरिक रूप से विकलांग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम 1993 संशोधन विधेयक
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद संशोधन विधेयक 2019
उत्तराखंड पंचायती राज (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2019
उत्तराखंड भूतपूर्व मुख्यमंत्री सुविधा (आवासीय एवं अन्य सुविधाएं) 2019
संशोधन विधेयक रखे गए।
शीतकालीन सत्र में महंगाई का मुद्दा —–सत्र की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई का मुद्दा उठा दिया। प्रश्नकाल रोककर विपक्ष ने इस पर चर्चा की मांग रखी। इस दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की महंगाई से सम्बंधित सूचना को नियम 58 में सुनने की व्यवस्था के बाद माहौल शांत हुआ। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हुई है। आम वस्तुओं के दाम बढ़ने से जनता बेहद परेशान हैं
आईटीआई पर सवाल जवाब—- विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन अपने विधायको के द्वारा पूछे गए सवालों पर मंत्री हरक सिंह रावत घिरते नजर आए। हरक सिंह रावत वन विभाग और कौशल विकास विभागों के सवालों पर घिरते नज़र आये। भाजपा विधायक चंदन राम दास ने प्रदेश में बंद हो रहे आईटीआई को लेकर हरक सिंह रावत से सवाल पूछा। जवाब से सन्तुष्ट न होने पर नाराजगी जाहिर की। कौशल मंत्री हरक सिंह रावत के जवाब के बाद सदन में भाजपा विधायक पूर्ण सिंह फर्त्याल ने नाराजगी जताई। कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने अल्मोड़ा के नैनी आईटीआई बंद करने का मामला सदन में उठाया ।
Post Views:
264