*दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू कर टिहरी यातायात पुलिस ने बचाई जान*
टिहरी गढ़वाल
थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में स्थित तपोवन तिराहा से आगे एक वाहन मोटर-साईकिल संख्या: UK-08-AT-3817 दिनांक 04.08.2021 को समय करीब 18:45 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 मीटर नीचे नाले में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
मौके से गुजर रहा टिहरी यातायात पुलिस का इंटरसेप्टर वाहन जब वहां एकत्रित भीड़ को देखकर रुका तो उस पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण को इस विषय में पता चला। जिस पर उक्त (यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा दुर्घटनाग्रस्त मोटर-साईकिल पर सवार 02 घायलों को नाले से रेस्क्यू कर निकाला गया।
रेस्क्यू के पश्चात दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल व्यक्ति को तुरन्त इंटरसेप्टर वाहन द्वारा एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया तथा अन्य व्यक्ति जो कि सामान्य रुप से घायल था, को प्राईवेट वाहन से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश उपचार हेतु भिजवाया गया। जहां पर अब दोनों व्यक्तियों की स्थिति स्थिर है।
*विवरण दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति*
1. श्री दिनेश सैनी पुत्र श्री रविन्द्र सैनी निवासी मुखिया गली, भूपतवाला, हरिद्वार, उत्तराखण्ड । (गम्भीर रूप से घायल)
2. श्री शसमित पाल पुत्र राम कुमार पाल निवासी मुखिया गली, भूपतवाला, हरिद्वार, उत्तराखण्ड । (सामान्य रूप से घायल)
*विवरण पुलिस टीम*
1.उप-निरीक्षक (विशेष श्रेणी) मुकेश कुमार, यातायात पुलिस, टिहरी गढ़वाल।
2.कानि0 अनिल रावत, यातायात पुलिस, टिहरी गढ़वाल।
3.कानि0 प्रताप राणा, यातायात पुलिस, टिहरी गढ़वाल।