ऋषिकेश। सरकार की प्रवासियों के लिए चिंता सिर्फ सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता को बनाने के लिए ही नजर आ रही है । जबकि प्रवासी लाखों की रकम खर्च कर अपने घर को वापस आ रहे हैं। यह कहना है तमिलनाडू से तीर्थनगरी पहुंचे उतराखंड प्रवासियों का।

बुधवार को प्रवासियों को तमिलनाडू से लेकर चार बसें ऋषिकेश के मुनिकीरेती मेडिकल कैंप पहुंची। यहां प्रवासियों ने अपनी आप बीती बताई। उन्होंने बताया कि वह तमिलनाडू में निजी होटलों में जाॅब करते हैं। तमिलनाडू रेड जोन में है जहां पर कोरोना की तादात दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। कई लोग अपने परिवारों को लेकर भी वहां रह रहे थे। कोरोना के खौफ से उन्होंने जल्द से जल्द अपने गांव पंहुचने के लिए उतराखंड सरकार की तमाम हेल्पलाइन, आॅनलाइन सभी प्रकार की सुविधाओं पर घर वापसी के लिए आग्रह किया। लेकिन उतराखंड सरकार द्वारा कोई भी रिस्पांस नहीं मिला।