बरेली फन सिटी घूमने जा रहे दो दोस्तों की बाइक शुक्रवार को हल्द्वानी बाईपास पर खुरपिया गेट के सामने ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक बाइक सवार दुर्घटना के समय हेलमेट पहने हुआ था।
शुक्रवार दोपहर तीन बजे के आसपास नैनीताल के मल्लीताल के आवागढ़ कंपाउंड निवासी कुवैद सुल्तान (25) पुत्र अकरम इसी कंपाउड में रहने वाले अपने दोस्त कृष्णा शाह (21) पुत्र अनिल शाह के साथ बाइक (यूके 04यू 3584) से बरेली जा रहे थे। बाइक कुवैद चला रहा था कृष्णा पीछे बैठा था। कुवैद ने हेलमेट पहन रखा था।