उत्तराखंड सरकार में योजना आयोग उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति के मामले में उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ द्वारा आज राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया उत्तराखंड क्रांति दल के कई युवा कार्यकर्ताओ ने द्रोण चौक पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया ,वहीँ युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने पत्रकारों से रु ब रु होते हुए बताया की राज्य सरकार द्वारा हाल ही में निरन्तर रूप से ऐसे निर्णय लिए गए जो राज्य के मूल निवासियों का अपमान है, उत्तराखंड राज्य की परिकल्पना पहाड़ी भू भाग को लेकर की गई थी, ताकि पहाड़ से चुनकर जो प्रतिनिधि आए वह यहां के मूलभूत विषयों को भली भाँति जानता हो, लेकिन राज्य सरकार द्वारा हाल ही में योजना आयोग के अहम पद पर सहारनपुर के निवासी को उपाध्यक्ष बना दिया गया, इससे यह साफ जाहिर होता है कि यह सरकार राज्य के लिए कितनी गम्भीर है, योजना आयोग उपाध्यक्ष पद जो कि कैबिनेट स्तर का पद है, क्या उत्तराखंड राज्य में डबल इंजन की प्रचंड बहुमत की सरकार में से कोई पहाड़ का इस पद के लिए उपयुक्त नहीं है, यह स्पष्ट रूप से पहाड़ वासियों का अपमान है, उन्होंने कहा कि आज सभी राज्यों में मूल निवास की प्रमाण पत्र की अनिवार्यता 1950 है, लेकिन इन्होंने इसे उत्तराखंड में समाप्त कर दिया जिससे जो उत्तराखंड में कई पीढ़ियों से है उनके मूल अधिकारों का हनन है,
बिष्ट ने कहा कि दूसरी उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड के सीईओ डॉ अविनाश आनंद द्वारा विश्व बैंक से 3 हजार करोड़ का लोन लेकर आलिशान गाड़ियां एवं नोएडा में मकान के साथ साथ नियम-कायदे ताक पर रखकर जिला योजना के पैसों से पशुओं के लिये पंजाब की फर्म से दोगुने दाम पर चारा खरीदा, शीप बोर्ड में बिना पद सृजन के डेपुटेशन पर कई अधिकारियों को तैनात किया, इस कारण कई पशु चिकित्सालय बंद हो गए. अधिकारी बिना काम के वेतन ले रहे हैं.ढाई लाख के वेतन पर कंसल्टेंट को नियुक्त किया गया है जिसका वेतन मुख्य सचिव से भी ज्यादा है., जीरो टॉलरेंस का ढिंढोरा पीटने वाले राज्य सरकार के मुखिया कहीं ना कहीं इस गतिविधि में संलिप्त है, इसी लिए इन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इस घोटाले की सीबीआई जांच हो ताकि असली आरोपियों को उचित सजा मिले, साथ ही मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार के. एस. पंवार पर जो 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है इसकी सीबीआई जांच हो ताकि, बीजेपी ने राज्य को घोटालों का प्रदेश बना दिया है, जिसका इनाम मुख्यमंत्री को ताजा सर्वे के रूप में सबसे खराब मुख्यमंत्री में सबसे उच्च स्थान पर रख कर मिला, अब उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने पद से इस्तीफा दे, या घोटाले भी बाजों के खिलाफ सीबीआई जांच बिठाए, अगर एक सप्ताह के भीतर यह मामले संज्ञान में नहीं लिए गए तो युवा उक्रांद इसके लिए सारे जिलों मे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा! इस अवसर पर युवा उक्रांद जिला अध्यक्ष देहरादून सीमा रावत, सचिव अरविंद बिष्ट, कमल कांत, मनीष चौहान, विकास बिष्ट, अमित डोगरा, आदित्य खरोला, दिनेश नेगी आदि मौजूद रहे
जाफरपुर-रुद्रपुर रेललाइन पर अब बिजली से दौड़ेंगी रेल, विद्युतीकरण कार्य पूरा
42 किलोमीटर लंबी पिथौरागढ़-चम्पावत ट्रांसमिशन लाइन में भी बिजली पारेषण शुरू”
पिटकुल की बड़ी उपलब्धि,...
देहरादून। बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री भगवान बद्रीविशाल के दर्शन करने पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच बद्रीनाथ धाम पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री का मंदिर...
जाफरपुर-रुद्रपुर रेललाइन पर अब बिजली से दौड़ेंगी रेल, विद्युतीकरण कार्य पूरा
42 किलोमीटर लंबी पिथौरागढ़-चम्पावत ट्रांसमिशन लाइन में भी बिजली पारेषण शुरू”
पिटकुल की बड़ी उपलब्धि,...
देहरादून। बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री भगवान बद्रीविशाल के दर्शन करने पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच बद्रीनाथ धाम पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री का मंदिर...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए जा रहे खिलाड़ियों...
रुद्रप्रयाग। प्रसिद्ध क्रिकेटर इशांत शर्मा आज पूर्वाह्न श्री केदारनाथ भगवान के दर्शन को पहुंचे। मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ...