मंत्री अरविंद पांडे और राजकीय शिक्षक संगठन की नाराजगी अब दूर हो गई है आपको बता दें कि लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर राजकीय संगठन व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के बीच तनातनी चल रही थी सोमवार को उन पर चर्चा हो ही गई. स्कूली शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षक संगठन के साथ बैठक में 18 में से कई मांगों को मान लिया. सबसे पहले शिक्षा मंत्री ने तीन शिक्षकों की पोस्टिंग कैंसिल करने के आदेश दिए. एलटी से प्रवक्ता पर प्रमोशन पाए इन 3 शिक्षकों की पोस्टिंग बिना काउंसिलिंग के कर दी गई थी, जिसका शिक्षक संगठन विरोध कर रहा था. इनमें से दो शिक्षकों एससीईआरटी और एक भीमताल डायट में ड्यूटी पर था.
तबादला सत्र शून्य न किए जाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस साल सभी विभागों में तबादला सत्र शून्य है लेकिन धारा 27 के तहत जो भी ट्रांस्फ़र होने हैं, उन्हें किया जाएगा. शिक्षक संगठन की खुद ही रिटायरमेंट लेने की मांग पर शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में नियमावली बनाकर कैबिनेट के सामने लाई जाए.शिक्षा मंत्री के साथ हुई शिक्षक संगठन की बैठक में एलटी भूगोल विषय की पोस्ट पर जल्दी डीपीसी करने की मांग पर भी सहमति बन गई है. इसके बाद भूगोल विषय के लेक्चरर पदों पर भी अब प्रमोशन हो सकेगा.कोटद्वार उपचुनाव की वजह से पेंशन से वंचित शिक्षक हाईकोर्ट गए और सिंगल बेंच और डबल बेंच में मामला जीत लिया लेकिन शिक्षा विभाग एक साथ चयनित इन शिक्षकों को पेंशन का लाभ देने के पक्ष में नहीं था. लेकिन अब मंत्री ने संगठनों की मांग मान ली है और माना जा सकता है कि यह मामला अब ख़त्म हो गया है.
देहरादून। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर प्री नान इंटरलॉकिंग व इंटर लाकिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच...