Delhi-कोरोना पॉज़िटिव से इलाज के बाद निगेटिव पाए गए दोनों मरीज़ों के शरीर में ये वायरस फिर से लौट आया.
मामला दिल्ली से सटे नोएडा का है, जहां कोरोना से संक्रमित दो मरीज़ों के ठीक होने के बाद भी इस वायरस ने बैक-गियर लगा दिया. हुआ दरअसल ये कि इन दोनों मरीज़ों को कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. मगर उससे पहले तीसरी जांच के लिए एक नमूना लिया जाता है. अगर इसमें कोई दिक्कत नहीं होती है तो भी मरीज़ को सलाह दी जाती है कि वो 14 दिन तक घर में ही रहे. मगर नोएडा में जब इस तीसरी जांच की रिपोर्ट आई तो हड़कंप मच गया. कोरोना पॉज़िटिव से इलाज के बाद निगेटिव पाए गए दोनों मरीज़ों के शरीर में ये वायरस फिर से लौट आया. और उन दोनों मरीज़ों की रिपोर्ट दोबारा पॉज़िटिव आ गई. हालांकि हैरानी वाली बात ये है कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी इन मरीजों में किसी कोरोना संक्रमण के प्रभाव के लक्षण भी नहीं हैं.
RELATED ARTICLES