रुड़की क्षेत्र में चारों और वार्ड नंबर 34 के प्रत्याशी भाई मोहसिन अली की हो रही है चर्चा
लोग कह रहे हैं हर वार्ड में हो ऐसा पार्षद
वार्ड नंबर 34 से नवनिर्वाचित प्रत्याशी मोहसिन अली के कार्यों को देख कर लग रहा है जैसे कि भाई मोहसिन अली ने पार्षद बनते ही प्राइमरी स्कूलों को मानो गोद ले लिया हो
भाई मोहसिन अली प्रत्याशी वार्ड नंबर 34 से नवनिर्वाचित पार्षद चुने गए हैं वैसे तो मोहसिन अली शुरू से ही एक मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति रहे हैं और इसके साथ साथ भाई मोहसिन अली ने लगभग 20 सालों से जनसेवा को ही अपना कर्म मान लिया हो ऐसा लगता है उनके कार्यों को देख कर क्योंकि रात हो या दिन किसी भी समय अगर कोई व्यक्ति किसी भी कार्य को लेकर भाई मोहसिन के पास पहुंचा तो वह निराश नहीं लौटा
इन्हीं कारणों से भाई मोहसिन को उनके वार्ड का ही नहीं रुड़की क्षेत्र का हर व्यक्ति सम्मान देता है
भाई मोहसिन ने चुनाव के बाद शपथ ग्रहण से पहले भी प्राइमरी स्कूल 19 नंबर मैं 145 बच्चों को कॉपी पेंसिल वगैरह वगैरा देकर बच्चों का पढ़ाई को लेकर उत्साह बढ़ाने का कार्य किया था
लेकिन आज फिर एक हफ्ते बाद ही प्राइमरी नंबर 4 स्कूल में मोहसिन भाई ने जनसेवा का प्रण निभाते हुए लगभग 70 बच्चों को कॉपियां रबड़ पेंसिल वगैरह देकर बच्चों में पढ़ाई को लेकर जोश पैदा करने का कार्य किया
वही भाई मोहसिन अली ने कहा की मैं आगे भी भविष्य में सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की जरूरत के मुताबिक सुविधाएं जैसे कि कॉपियां पेंसिल रबड़ और अब सर्दी का मौसम है जूते वगैरह बच्चों को देने का कार्य करूंगा मेरी हर पल कोशिश यही रहेगी सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले गरीब परिवार के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें और शिक्षा ग्रहण कर अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने रुड़की शहर का भी नाम रोशन करें
वही भाई मोहसिन अली ने हर माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि वह हर एक मां बाप अपने बच्चों को शिक्षा देने का काम करें क्योंकि जब हमारे बच्चे पढ़े लिखेगे तो भविष्य में उन्नति करेंगे और अपने देश का नाम भी रोशन करेंगे
क्योंकि मेरा मानना है कि शिक्षा ही बेहतर जीवन का आधार है
इस मौके पर नंबर 4 की प्रिंसिपल शमा परवीन ने कहा की पार्षद तो अब तक काफी लोग बनते आये हैं लेकिन यह पहले पार्षद हैं जो इस तरह से प्राइमरी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई में कॉपियां आदि वगैरा देकर बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में मदद कर रहे हैं
और हम उम्मीद करते हैं कि हमारे पार्षद भाई मोहसिन आगे भी भविष्य में इस तरह के कार्य करते रहेंगे जिसके लिए हम भाई मोहसिन अली का यह सेवा कार्य तारीफ ए काबिल हैं
वहीं इस मौके पर मौजूद रहे मोहसिन भाई के साथी मेहरबान भाई शहजाद झंझट पम्मी भाई गफ्फार भाई आमिर खान डॉक्टर साहब डॉक्टर नियर डॉक्टर साजिद गुड्डन भाई शौकीन भाई रिजवान कोसर गुड्डू फैशल तहसीन शोकिन भाई गफ्फारभाई भाई नसीम पान वाले अरशद खान सलीम भाई लगभग मोहसिन भाई के ग्रुप के सभी साथी गण मौजूद रहे
इन सभी ने कहा कि जब तक अल्लाह का हुक्म होगा हम सभी भाई मोहसिन के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्य आगे भी करते रहेंगे क्योंकि कहीं ना कहीं गरीब परिवार के बच्चे कुछ मजबूरियों के तहत शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं हमारी कोशिश यही रहेगी कि हम अपने देश के प्रधानमंत्री का
नारा पढ़ेगा इंडिया तो आगे बढ़ेगा इंडिया को सफल बनाएं
खबर IBN7 के लिए रुड़की से नसीम मलिक की रिपोर्ट