सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़कियां किसी कार्यक्रम में डांस कर रही हैं. थोड़ा डांस करने के बाद दोनों रुक जाती हैं, फिर कुछ ही सेकेंड बाद एक लड़की के चेहरे पर गोली आकर लग जाती है. जिससे वो स्टेज पर ही गिर जाती है. वीडियो में एक आदमी की भी आवाज़ सुनाई आ रही है. वो कह रहा है, ‘गोली चल जाएगी’. फिर कहता है, ‘गोली चला ही दो’. इतने में धाएं से आवाज़ आती है और एक लड़की स्टेज पर गिर जाती है.
अब बताते हैं कि यो वीडियो कहां का है और ये पूरा मामला क्या है.