उत्तराखंड में शुक्रवार को छह और लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसमें पांच देहरादून और एक बाजपुर से है। ये सभी लोग दिल्ली व अन्य शहरों से जमात में शामिल होकर उत्तराखंड लौटे थे। अभी तक 2 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं।
डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती का कहना है कि आज प्राप्त हुई 92 ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट में छह पॉजिटिव मिले हैं। सभी जमातियों को पूरी एहितयात के साथ आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि गुरुवार को भी तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दो दिन के अंदर नौ मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है।
अब तक कुल 825 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 671 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 138 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। स्वास्थ्य विभाग ने जारी बुलेटिन में बताया कि अस्पतालों में 152 लोग आइसोलेशन में रखे गए हैं। जबकि 8557 लोगों को घरों में या विभिन्न संस्थानों में क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है। इनमें तबलीगी जमात के अनुयायियों की संख्या 296 है, जिन्हें विभिन्न संस्थानों में क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है।
जिला प्रशासन तबलीगी जमात के अनुयायियों की खोजबीन कर रहा है और उन्हें विभिन्न संस्थानों में क्वॉरेंटाइन करके रख रहा है। उत्तराखंड सरकार प्रदेश की जनता से लगातार घरों में रहने की अपील के साथ एतिहातन सभी आवश्यक कदम उठा रही है। इसके साथ ही जरूरतमंदों की सहायता भी कर रही है। कई सामाजिक संगठन भी जरूरतमंदों की मद्दत में लगे हैं।