फर्जी मार्कशीट से चुनाव लड़ने वाले पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरफ्तार
जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना पंतनगर पर पंजीकृत मुकदमा FIR NO 243/2020 धारा 420/467/468/471आईपीसी बनाम त्रिनाथ विश्वास उर्फ अमित विश्वास पुत्र दीनबंधु विश्वास निवासी ग्राम काली नगर थाना दिनेश पुर जनपद उधम सिंह नगर से संबंधित वांछित अभियुक्त त्रिनाथ विश्वास उर्फ अमित विश्वास पुत्र दीनबंधु विश्वास को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया हैआपराधिक कृत्य – अभियुक्त द्वारा वर्ष 2019 के जिला पंचायत सदस्य चुनाव में फर्जी हाई स्कूल के मार्कशीट व प्रमाण पत्रों लगाकर जिला पंचायत सदस्य 18 खटोला सीट से चुनाव जीता गया था और जिला पंचायत उपाध्यक्ष जनपद उधम सिंह नगर का पद प्राप्त किया गया था फर्जी दस्तावेज लगाकर चुनाव जीतने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय उधम सिंह नगर द्वारा गठित जांच समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पंतनगर पर मुकदमा FIR नंबर 243/2020धारा 420/467/468/471 आईपीसी पंजीकृत किया गया था तमामी विवेचना फलस्वरूप अभियुक्त माह 26 अप्रैल 2021 से अभियोग में वांछित चल रहा था अभियुक्त थाना दिनेशपुर हिस्ट्री सीटर क्रमाक 9A भी दर्ज है व अभियुक्त के विरूद्ध थाना दिनेश पुर और थाना पंतनगर पर कुल 07 अभियोग दर्ज है
RELATED ARTICLES