जल संस्थान की नाकामी, पानी के लिये तरस रहे 50 परिवार
रिपोर्ट-शम्भू प्रसाद-ऊखीमठ विकासखण्ड की निकटवर्ती ग्राम पंचायत डुंगर- सेमला के डुंगर गाँव में केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल, हर घर नल योजना विगत तीन माह से अधर में लटकने से गाँव के 50 परिवारों में पेयजल संकट बना हुआ है परिणाम स्वरूप ग्रामीणों को दो बूंद पानी के लिए दर – दर भटकना पड़ रहा है! इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर निर्माणाधीन पेयजल योजना निर्माण में कार्यदाही संस्था द्वारा भारी अनिमिताये बरतने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
RELATED ARTICLES