साल का पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है. इस खगोलीय घटना को ज्योतिर्विदों ने महा ग्रहण का नाम दिया है. उनका मानना है कि सूर्य ग्रहण पर ऐसे कई महा संयोग बन रहे हैं जो आज से तकरीबन 900 से पहले बने थे. इस ग्रहण में सूर्य का संयोग राहु, बुध और चंद्र के साथ बन रहा है. इस ग्रहण में सूर्य का मंगल से भी संबंध होगा. सूर्य मंगल और चंद्र की इस युति से दुर्घटनाओं की संभावना बनेगी. राजनैतिक रूप उथल-पुथल, युद्ध और आपदाओं की स्थिति भी पैदा हो सकती है. यह ग्रहण अलग-अलग राशियों पर प्रभाव डालने वाला है. मिथुन राशि और मृगशिरा नक्षत्र में लगेगा. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव मिथुन और धनु राशि पर पड़ेगा. इसके अलावा वृष, कन्या, तुला, वृश्चिक, कुम्भ और मीन राशि पर भी इस ग्रहण के प्रभाव अच्छे नहीं होंगे. ज्यादातर राशियों के लिए स्वास्थ्य और करियर पर संकट हो सकता है