खनन माफिया छीन रहे बुग्यालों की सुंदरता, प्रशासन क्यों है खामोश ?
रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद-तुंगनाथ घाटी के सुरम्य मखमली बुग्यालों में लगातार अतिक्रमण व खनन होना भविष्य के लिए चिन्ता का विषय बना हुआ है। सुरम्य मखमली बुग्यालों में हो रहे अतिक्रमण व खनन के प्रति तहसील प्रशासन व वन विभाग क्यों मौन बना हुआ है यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। आने वाले समय में यदि तुंगनाथ घाटी के सुरम्य मखमली बुग्यालों में इसी प्रकार अतिक्रमण व खनन जारी रहा तो वे दिन दूर नहीं जब बुग्यालों की सुन्दरता गायब हो जायेगी व तुंगनाथ घाटी का पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित होगा। तुंगनाथ घाटी में अतिक्रमण करने वाले बाहरी पूंजीपति किसकी सह पर लगातार बुग्यालों में अतिक्रमण कर रहे हैं यह सोचनीय विषय बना हुआ है
RELATED ARTICLES