रुड़की से सोनी त्यागी की रिपोर्ट–
रुड़की वार्ड नंबर 34 से भाजपा प्रत्याशी जहांगीर आलम करेंगे जीत हासिल
जहांगीर आलम वार्ड नंबर 34 से चुनाव चिन्ह कमल के निशान के प्रत्याशी के रूप में दावेदारी की है जहांगीर आलम सती मोहल्ले के एक अच्छे व नेक प्रत्याशी हैं लोगों का कहना है की जहांगीर आलम लोगों की समस्याओं को अपनी समस्या समझते हैं वह मोहल्ले के सभी कामों को अपना काम समझते हैं और लोगों के कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं जहांगीर आलम ने सैकड़ों लोगों के कार्य कर आए हैं जैसे कि राशन कार्ड बनवाना बूढ़े लोगों की पेंशन बनवाना नालों की समस्या सीवर की समस्या सड़कों की समस्या पानी की समस्या वह बहुत से ऐसे काम है जो जहांगीर आलम करा करा रहे हैं वार्ड नंबर 34 के प्रत्याशी जहांगीर आलम को अपना कीमती वोट दें जिससे वह वार्ड नंबर 34 में बेहतर से बेहतर विकास कार्य करा सकें
RELATED ARTICLES