हरिद्वार एसएसपी ने परिवार समेत कलियर साबिर पाक दरगाह में चादरपोशी कर अमन चैन की दुआ मांगी। इस दौरान उन्होंने उर्स मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। और अधिनिस्थो से तैयारियों का जायजा लिया।
हरिद्वार एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने पत्नी और बच्चों के साथ कलियर स्थित साबिर पाक दरगाह में चादरपोशी की। इस दौरान उन्होंने अमन चैन और जन सलामती की दुआ मांगी। इस दौरान उन्होंने एसपी देहात एवं सीओ से उर्स मेला की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि बचे हुए सभी कार्य समय से पूरे किए जाएं और जायरीनों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा 751 वें उर्स के लिए पुलिस की तैयारियां पूरी है। जायरीनों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। असमाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।इस दौरान एसपी देहात नवनीत सिह भुल्लर , सीओ रुड़की चन्दन सिह बिष्ट,थाना प्रभारी सन्तोष सिह कुँवर,ईमली खेडा चौकी प्रभारी अजय शाह,एलआईयू प्रभारी प्रदीप नेगी,धनौरी चौकी प्रभारी एनके बचकोटी, एसआई गिरीश चन्द्र , एसआई नीरज मेहरा ,सभासद गुलशाद सिद्दीकी ,दरगाह सुपरवाइजर सिकन्दर,जिम्मू ख़ादिम , बाबु ख़ादिम आदि मौजूद रहे।
एसएसपी ने की साबिर पाक दरगाह में चादरपोशी-उर्स तैयारियों का लिया जायजा
RELATED ARTICLES