आज रुडकी जिला पंचायत अतिथि गृह में *प्रेस क्लब रुड़की* के *आम चुनाव* में अध्यक्ष पद पर कुल 82 मत पड़े। जिनमें श्री मनोज अग्रवाल को 36,श्री दीपक शर्मा को 26 एवं श्री जुबैर काजमी को 20 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद पर कुल 82 मत पड़े। जिसमें श्री प्रिंस शर्मा को 52 एवं श्री देवेंद्र सिंह वर्मा को 30 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर कुल 82 मत पड़े। जिसमें श्री राव आरिफ नियाजी को 28 श्री अली खान को 26,श्री कृष्ण गोपाल को 16 एवं श्री प्रवेज आलम को 12 मत प्राप्त हुए
। सचिव पद पर कुल 82 मत पड़े। जिनमें श्री शादाब अली को 48 एवं श्री बबलू सैनी को 34 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर कुल 82 मत पड़े। जिनमे श्री असलम अंसारी को 56 एवं श्री अमित त्यागी को 26 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार से अध्यक्ष पद पर भाई मनोज अग्रवाल
,महासचिव पद पर भाई प्रिंस शर्मा
उपाध्यक्ष पद पर भाई आरिफ नियाजी
,सचिव पद पर श्री शादाब अली
एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री असलम अंसारी विजयी घोषित किये गये हैं
श्री अनवर राणा(रिटर्निंग ऑफिसर) ने परिणाम की घोषणा की और चुनाव प्राधिकृत समिति के तीनों सदस्य श्री तपन सुशील,संदीप तोमर एवं शकील अनवर के द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र विजयी प्रत्याशियों को प्रदान किये गए
वहीं सभी प्रत्याशियों ने जीत के बाद सभी पत्रकार बंधुओं का शुक्रिया अदा करते की जिस विश्वास के साथ हमें वोट देकर जिताया है हमेशा सभी साथियों के विश्वास पर खरा उतरेंगे और सभी पत्रकार साथियों के हित के लिए कार्य करेंगे
(सभी सहायक चुनाव अधिकारी) ने मतदान सम्पन्न कराया
नसीम मलिक रुड़की