- हाजी फजलुर रहमान उर्फ छोटे भाई ने वार्ड नंबर 34 सती मोहल्ला से चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा से प्रत्याशी के रूप मैं पेश की दावेदारी
- हाजी फजलुर रहमान उर्फ छोटे भाई जनता के सहयोग और प्यार के बलबूते पिछले 3 योजनाओं से लगातार अपने वार्ड से जीत हासिल करते चले आ रहे हैं
सबसे पहले चुनाव में 786 वोटों से जीते दूसरी योजना में 600 वोटों से जीत हासिल की तीसरी योजना में हाजी साकिर को 37 वोटों से पराजित कर जीत का सेहरा अपने सर बाधा - वार्ड नंबर 34 के लोगों ने हमेशा ही हाजी फजलुर रहमान उर्फ छोटे भाई को अपना भरपूर समर्थन दिया है
- हाजी फजलुर रहमान उर्फ छोटे भाई का कहना है कि मेरे वार्ड की जनता जितना मुझे दिल से प्यार करती है मैं उन का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं
और मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि मेरे वार्ड में अच्छे से अच्छे विकास कार्य हो
यह सच है कि वार्ड नंबर 34 की जनता हमेशा ही फजलुर रहमान उर्फ छोटा भाई के साथ खड़ी नजर आई
हाजी फजलुर रहमान भाई का कहना है कि मेरा वार्ड को हमेशा ही अपना घर मानता हूं और वार्ड की जनता को अपने घर के मेंबर्स - पिछली बार चुनावों में छोटे भाई को तीसरे नंबर का प्रत्याशी के रूप में आंका जा रहा था
- लेकिन वार्ड नंबर 34 मोहल्ला सत्ती के लोगों ने सब के आंकड़ों को दरकिनार करते हुए हाजी फजलुर रहमान उर्फ छोटे भाई को फर्स्ट नंबर पर लाकर 37 वोटों से विजय बनाया था
इस बार भी हाजी फजलुर रहमान कांग्रेस के हाथ के पंजे चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव के मैदान में उतरे हैं
और लोग कुछ भी कहते रहें लेकिन इस बार भी उनके वार्ड की जनता अपने पसंदीदा प्रत्याशी
हाजी फजलुर रहमान उर्फ छोटे भाई को जिताने का ही काम करेगी
छोटे भाई हमेशा ही अपने वार्ड को अपना घर मानने वाले हाजी फजलुर रहमान और छोटे भाई हमेशा ही से लोगों लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते आए हैं
हाजी फजलुर रहमान ने कहा कि मुझे हमेशा सही मेरे वार्ड के लोगों का मुझे प्यार और सहयोग मिला है इंशाल्लाह इस बार भी मेरे वार्ड के यानी मेरे घर के मेंबर्स मुझे इस बार भी अपना प्रतिनिधि चुन कर नगर निगम सभागार मैं भेजेंगेजिससे कि मैं अपने वार्ड के और भी विकास कार्य करा सकूं
आपका अपना हाजी फजलुर रहमान उर्फ छोटे भाई - रिपोर्ट सोनी त्यागी
रुड़की नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 34 से हाजी फजलुर रहमान ने पेश की दावेदारी
RELATED ARTICLES