रुड़की से सोनी त्यागी की रिपोर्ट–रुड़की में नगर निगम चुनाव 22 तारीख में यानी के कल होने हैं गौरव गोयल भी निर्दलीय प्रत्याशी जहाज के निशान पर मेयर का चुनाव लड़ रहे हैं आज गौरव गोयल ने मुस्लिम इलाकों में जाकर मुलाकात की इमली रोड सत्ती मोहल्ले मैं भी निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल ने जनसंपर्क कर अपने लिए वोट करने की अपील की इस दौरान गौरव गोयल को मुस्लिम इलाकों से मुस्लिम समाज का अपार जनसमर्थन और प्यार मिला वहीं इमली रोड पर मुस्लिम समाज ने गौरव गोयल को मिठाई खिलाकर अपना समर्थन दिया/

वैसे तो मुस्लिम समाज का वोट अधिकतर कांग्रेस का माना जाता है लेकिन गौरव गोयल भी मुस्लिम समाज में अपने अच्छी पकड़ रखते हैं जिसके आधार पर माना जा रहा है कि गौरव गोयल को मुस्लिम समाज से अच्छा खासा वोट मिलेगा क्योंकि गौरव गोयल हमेशा से ही सभी धर्मों मैं अपनी पहचान बनाते आए है
निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल जिन का चुनाव चिन्ह जहाज का निशान है शुरू से ही सर्व समाज यानी के सभी धर्मों के लोगों में अपनी जगह बनाए हुए हैं जिसको देखते हुए कहा जा सकता है कि गौरव गोयल को हर समाज हर बिरादरी का वोट मिलेगाऔर गौरव गोयल इस चुनाव में अपनी जीत कर पाने में सफल होंगे