निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल को शुभकामनाएं देने पहुंचे अरशद खान आपको बता दें कि रुड़की नगर निगम के चुनाव में बहुमत से विजय प्राप्त करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी गौरव के आवास पर आज शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा जहां हजारों की संख्या में लोगों ने शुभकामनाएं देने पहुंचे वही रुड़की इमली रोड से अरशद खान गौरव गोयल को फूलों का गुलदस्ता देकर जीत की शुभकामनाएं दी
वही आपको बताएं कि चुनाव से 4 दिन पहले भी अरशद खान ने इमली रोड पर निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल को बुलाकर मुंह मीठा खिला कर अपना सहयोग और समर्थन गौरव गोयल को दे दिया था आज अरशद खान ने बताया की जनता जनार्दन शुरू से ही गौरव गोयल जी के साथ था तो इसलिए जीत तो गौरव जी के संभव थी और जितना प्यार सहयोग और समर्थन जनता का
गौरव गोयल जी को मिला है और विश्वास के साथ जनता ने गौरव गोयल जी को जिताया है हम गौरव गोयल से आशा रखते हैं कि गौरव गोयल जी हमेशा ही जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे और रुड़की के विकास कार्य बेहतर से बेहतर पूर्ण रूप से कराएंगे वही गौरव गोयल जी ने भी कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने मुझे समर्थन दिया है मैं उस जनता के विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगा और रुड़की क्षेत्र में चौमुखी विकास कार्य करूंगा और जनता जो सहयोग मेरे साथ रहा मैं उस सहयोग का बदला रुड़की क्षेत्र के विकास कार्यों को पूर्ण रूप से करके उतारूंगा
देहरादून। उत्तराखंड में ड्रोन संचालन को बढ़ावा देने के लिए कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने ड्रोन संचालन व निर्माण...