रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाधारौना गाँव के जंगल में ग्राम समाज की भूमि पर इन दिनों बेखौफ खनन माफियाओं का राज हैं क्योंकि यहां की पुलिस और प्रशासन को खनन माफिया या तो वसूलनामा देकर गहरी नींद में सुलाए हुए हैं या फिर पुलिस प्रशाशन को इन खनन माफियाओं की दबंगई का कोई खौफ हैं जिस कारण बेखौफ खनन माफिया अपने कार्य को खुलेआम अंजाम देने में जुटे हुए हैं।
— आपको बता दे कि रुड़की के लंढौरा कस्बे के गाधारौना गाँव के जंगल में ग्राम समाज की हजारों एक्कड़ भूमि हैं जिस भूमि पर खनन माफियाओ का कब्जा हैं आप तश्वीरो मे देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि इन खनन माफियाओ ने दस से पन्द्रह फीट तक खुदाई कर डाली है। इस भूमि का खनन माफिया दिन रात सीना चीर कर चाँदी काट रहे है पर जिले या तहसील का प्रशासन इन खनन माफियाओ पर मेहरबान नजर आ रहा है क्योंकि यहाँ के ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचता हैं और कार्यवाही के नाम पर कुछ ट्रेक्टरों का चालान करके छोड़ दिया जाता है फिर एक या दो दिन कार्यवाही को गुजरते हैं पर फिर से खनन माफियाओ का वही खेल शुरू हो जाता हैं।
वहीं जब हमने रुड़की एएसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट का कहना है कि उनके पास लगातार शिकायत आ रही हैं कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है। इस शिकायत के माध्यम से हम जल्द ही इन खनन माफियाओ पर बड़ी कार्यवाही करेंगे।
वहीं इस भूमि पर खड़े बिजली के पोल भी गहरी खुदाई के कारण गिरने की कगार पर है जिनका इन खनन माफियाओ का कोई मतलब या परवाह नहीं है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होंगी कि हमारी इस खबर के बाद पुलिस प्रशासन इन खनन माफियाओं पर क्या कार्रवाई करता है या फिर इसके बाद भी ये बेखौफ खनन माफिया अपनी मनमानी लड़ते रहेंगे।