वार्ड नंबर 35 माहिगरान से पार्षद के रूप में उभर कर आई तबस्सुम शिक्षित महिला है उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड में विकास नहीं हो पाता है अगर मेरे वार्ड की जनता मुझे जीता कर नगर निगम तक पहुंचाते हैं तो मैं अपने वार्ड में बेहतर से बेहतर विकास कार्य करूंगी
तबस्सुम ने बताया कि मैं पिछले कई सालों से अपने वार्ड की जनता की सेवा करती आ रही हूं
और अगर वार्ड नंबर 35 की जनता ने मुझे सहयोग किया तो मैं जीतने के बाद मेरे प्रथम जैसे कि वृद्धा पेशन स्थाई निवास बनवाना और जो मेरे वार्ड की सबसे बड़ी समस्या है वह जल निकासी को लेकर उसका समाधान लाइट की समस्या आदि मेरे प्रथम कार्य रहेंगे
वार्ड नंबर 35 से तबस्सुम प्रथम महिला हे जो पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं
अब देखने वाली बात यह होगी कि तबस्सुम अपने वार्ड की जनता में कितने पकड़ बना पाती हैं
वही तबस्सुम के साथ आए उनके ससुर ने कहा कि मेरी बहू ने हमसे चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की तो हमने उनकी हौसला अफजाई करते हुए उनको चुनाव के मैदान में उतार दिया है
क्योंकि हमारी पुत्रवधू एक पढ़ी-लिखी लड़की है और यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसी लड़की बहू के रूप में मिली
और यह सही भी है जिस वार्ड का प्रत्याशी पढ़ा लिखा होगा तो उस वार्ड में विकास कार्य जरूर होंगे