रुडकी नगर निगम रुड़की में जैव विविधता समिति का गठन मेयर गौरव गोयल की अध्यक्षता में हुआ।नगर निगम कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में कार्य प्रमुखता से संपन्न कराए जाएंगे।उन्होंने कहा कि पशु पक्षी संरक्षण,पौधारोपण,जल संरक्षण के कार्यों में तेजी लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि जैव विविधता प्रबंध समिति की भूमिका को लेकर एक समिति बनाई गई है,
जिसमें सदस्य के रूप में पूनम देवी,मंजू भारती, मनोज कुमार,मयंक पाल,संजीव राय एवं चंद्र प्रकाश वर्मा बांटा को समिति के कार्यों का दायित्व सौंपा गया है।इस समिति में शामिल सदस्यों को जल संसाधनों का संरक्षण, पोषणीय उपयोग,जैव विविधता का उपयोग एवं प्रबंधन का कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।सभी पार्षदों ने एक सहमति से इस समिति के गठन पर अपनी राय व्यक्त की।बैठक में सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट सहित लगभग सभी पार्षद गण मौजूद रहे।
एक्स पर कहा, दुनिया में हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में सर्वाधिक अवसर भारत में
उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट को लेकर उद्योग जगत में उत्साह का माहौल
देहरादून। उत्तराखंड...