आज रुडकी जिला पंचायत अतिथि गृह में *प्रेस क्लब रुड़की* के *आम चुनाव* में अध्यक्ष पद पर कुल 82 मत पड़े। जिनमें श्री मनोज अग्रवाल को 36,श्री दीपक शर्मा को 26 एवं श्री जुबैर काजमी को 20 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद पर कुल 82 मत पड़े। जिसमें श्री प्रिंस शर्मा को 52 एवं श्री देवेंद्र सिंह वर्मा को 30 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर कुल 82 मत पड़े। जिसमें श्री राव आरिफ नियाजी को 28 श्री अली खान को 26,श्री कृष्ण गोपाल को 16 एवं श्री प्रवेज आलम को 12 मत प्राप्त हुए
। सचिव पद पर कुल 82 मत पड़े। जिनमें श्री शादाब अली को 48 एवं श्री बबलू सैनी को 34 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर कुल 82 मत पड़े। जिनमे श्री असलम अंसारी को 56 एवं श्री अमित त्यागी को 26 मत प्राप्त हुए।
सचिव वहीं इस चुनाव मे सचिव पद पर सभी की नजरें लगी हुई थी क्योंकि बबलू सैनी को उनके संबंध के आधार पर भावी प्रत्याशी माना जा रहा था लेकिन शादाब अली ने भाई बबलू सैनी को 14 वोटों से पछाडते हुए जीत हासिल की
नसीम मलिक रुड़की