संवाददाता नसीम मलिक की रिपोर्ट
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में एसएसपी हरिद्वार ने किया खुलासा
रुड़की की झबरेड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने गाड़ी और नकदी लूटने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लूटी गई कार और नगदी के अलावा दो तमंचे जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं पुलिस अभी पूरे गिरोह की सरगर्मी से पूछताछ करने में जुटी हुई है हालांकि गिरोह का मुख्य अपराधी नितिन निवासी देवबंद कि पुलिस को सरगर्मी से तलाश है गौरतलब है कि देहरादून आईएसबीटी से चार लुटेरों ने 22 नवंबर को स्विफ्ट कार रुड़की के लिए बुक की थी इसी दौरान झबरेड़ा के समीप जंगल के रास्ते में लुटेरों ने हथियारों के बल पर कार चालक नदीम निवासी देहरादून को बंधक बना लिया था
इतना ही नहीं उसके साथ उसके साथ मारपीट भी की थी नदीम से लुटेरों ने एटीएम कार्ड व ड्राइवरी लाइसेंस आधार कार्ड मोबाइल फोन के साथ 3000 की नगदी लूटकर फरार हो गए थे लेकिन कार में जीपीएस सिस्टम लगा होने के कारण पुलिस आसानी से बदमाशों तक पहुंचने में कामयाब रही सहारनपुर छोड़कर फरार हो चुके थे पुलिस ने सहारनपुर अमृतसर चंडीगढ़ के इलाकों में बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की थी लेकिन बदमाश बदमाश पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे पुलिस ने लखनौता चौक से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि उनका एक मुख्य साथी सहारनपुर निवासी नितिन की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है पुलिस अब सभी बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है झबरेड़ा पुलिस द्वारा बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है
Post Views:
210