वार्ड नंबर 35 माही ग्रान से भाई नवाब प्रधान इस बार चुनाव के मैदान में अपनी दावेदारी पेश की है वैसे तो नवाब प्रधान अपने गांव के प्रधान भी रह चुके हैंऔर अब पिछले लगभग 20 सालों से वार्ड नंबर 35 के निवासी हैं
और वार्ड नंबर 35 माही ग्रान की जनता भाई नवाब से भली-भांति परिचित भी हैऔर अपने वार्ड की जनता के दुख सुख में हमेशा साथ खड़े होते भी आये हैं
राजनीति का अच्छा खासा ज्ञान भी रखते हैं उन्होंनेे बताया कि वार्ड नंबर 35 में हर संभव कोशिश करूंगा की मैं अपने वार्ड में बेहतर से बेहतर विकास कार्य दे सकूं
वार्ड नंबर 35 माही ग्रान मैं जो पिछले समय से विकास के कार्य नहीं हो पाये वह विकास के कार्य मैं पूरा करूंगा
और जिस विश्वास पर मेरे वार्ड की जनता मुझे पार्षद के रूप में चुनती है तो मैं उस विश्वास पर शतप्रतिशत खरा उतरूंगा
और जनता के लिए यह जरूरी भी है कि वह एक ऐसा प्रतिनिधि चुने जो ज्ञानी हो और जनता के कार्य कराने में सक्षम भी हो
और यह बात किसी से छुपी नहीं कि नवाब भाई अपने गांव के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं तो उनका राजनीति में ज्ञानी और सक्षम होना संभव है