ऋषिकेश में दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस बार बाजार में चाइनीज नहीं बल्कि देसी पटाखों की हो रही है खरीददारी बाजार में घर की सजावट का सामान भी देसी है लोग दुकानदारों से चाइनीज नहीं बल्कि भारत में निर्मित सामान की ही खरीदारी कर रहे हैं दुकानदार भी खुश हैं
दीपावली के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं फिर चाहे पटाखे हो या फिर घर की सजावट का सामान सब कुछ देसी जो भारत में ही निर्मित है लोगों का कहना है कि अपने देश में बना सामान खरीद कर ही वे देश की आर्थिकी को मजबूत करने का काम कर सकते हैं इसलिए वे भारत में निर्मित सामान की ही खरीदारी कर रहे हैं दीपावली का त्यौहार पटाखों से मनाया जाता है बाजार में देसी बम और फुलझड़ियां उपलब्ध हैं घर की सजावट का सामान भी देसी निर्मित है
व्यापारियों का कहना है कि इस बार बाजार में देसी सामान की काफी मांग है घर की सजावट के लिए भी लोग चाइनीस लड़िया नहीं बल्कि देसी लड़ी ही मांग रहे हैं इससे दुकानदार भी काफी खुश हैं उनका कहना है कि बाजार पूरी तरह से स्वदेशी सामानों से भरा है लोग उनसे स्वदेशी निर्मित पटाखों और लड़कियों की मांग कर रहे हैं इसे वैस्वदेशी सामान ही लोगों को दे रहे हैं