Rishikesh-अफवाह, केंद्र सरकार जनधन खातों में दे रही रकम, डाक घरों में उमड़ी भीड़
ऋषिकेश। थाना क्षेत्र रायवाला में जीरो बैलेंस के खाते खोले जाने की अफवाह क्या फैली कि छिद्दरवाला पोस्ट ऑफिस के बाहर भीड़ लग गई। अफवाह तो यह भी थी कि इन खातों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष से उपभोक्ताओं के जनधन खाते में पैसे डाले जा रहे हैं।
RELATED ARTICLES