ऋषिकेश। तीर्थनगरी में क्वारंटाईन सेंटर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रवासियों को केले बांटना एक कांग्रेस नेता को भारी पड़ गया। सेंटर प्रभारी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल,सोमवार की देर शाम नरेंद्रनगर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी और कांग्रेस के सक्रिय नेता हिमांशु बिजल्वाण अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद इंटर कालेज क्वारंटाईन सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने ना ही नियमों का उल्लंघन किया बल्कि प्रवासियों को केले बांटते समय का वीडीयो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि इस संबंध में सेंटर प्रभारी अध्यापक निरंकार सिंह ने थाना मुनिकीरेती में तहरीर दी जिसमें उन्होंने बताया कि उक्त कांग्रेस नेता अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बिना अनुमति क्वारंटाईन सेंटर में आ गए और प्रवासियों को फल वितरण करने के साथ वहां बनाई गई वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ऐसे में कोरोना जैसे घातक वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा बन गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि उक्त आरोपितों की सूचना ऋषिकेश पुलिस को दे दी गई है। इस संबंध में उक्त सभी लोगों को होम क्वारंटाईन करने के लिए पत्राचार किया गया है। नियमानुसार सभी कार्यकर्ताओं को क्वारंटाईन करना आवष्यक है।