ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट:——
हरिद्वार देहरादून राजमार्ग विस्तारीकरण का कार्य कर रही कंपनी उत्तरप्रदेश राज्य सेतु निगम के असिस्टेंट इंजीनियर ओपी राम का प्रतीतनगर के ग्रामीणों ने किया स्वागत। बता दें कि सेतुनिगम के अवर अभियंता ओपी राम को प्रमोट कर असिस्टेंट इंजीनियर बनायाा गया है।
राजमार्ग विस्तारीकरण का कार्य कर रही कंपनी उत्तरप्रदेश राज्य सेतुनिगम की बात करंे तो यह कम्पनी रायवाला क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुई है। आपको बता दें कि यहां रायवाला में कंपनी को कई कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। बावजूद इसके इस कंपनी ने दो साल के भीतर हरिद्वार देहरादून राजमार्ग चैड़ीकरण और इस दौरान बनने वाले सभी फ्लाईओवरों पर संचालन शुरू कर दिया है। हाल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने वर्चुवल कार्यक्र्रम के माध्यम से इन फ्लाईओवर को जनता को समर्पित किया है। आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य उत्तराखंड दौरे पर थे जिन्होने कंपनी के कार्यो की सहराना भी की थी। प्रतीतनगर के जनता के कहना है कि कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों यहां बनने वाले दो फलाइओवरों का निर्माण कर सूझबूझ का परिचय दिया। वहीं आज सेतु निगम के मेहनती व व्यवहार कुशल कहे जाने वाले अवर अभियंता ओपी राम को प्रमोट कर असिस्टेंट इंजीनियर बना दिया गया है। दो साल से यहां के लोगों के साथ उनका व्यवहार काफी सराहनीय रहा है। जिसको देखते हुए यहां की जनता ने उनके प्रमोसन पर खुशी जाहिर की है। जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला वह फूलमालाओं के साथ सेतुनिगम के स्थानीय कार्यालय पहुंच गए। और ओपी राम का फूलमालाओं के साथ स्वागत अभिनंदन किया। पूर्व पंचायत सदस्य सत्यपाल सैनी, समाज सेवी प्रेम सिंह नेगी, शिव दत्त कश्यप, अमरीश कश्यप सहित कई लोगों ने उनको स्वागत किया।
फोटो परिचय- सेतुनिगम के असिस्टेंट इंजीनियर ओपी राम का स्वागत करते ग्रामीण।
उत्तरप्रदेश सेतुनिगम के असिस्टेंट इंजीनियर ओपी राम का ग्रामीणों ने किया स्वागत
RELATED ARTICLES