eidtor@amit raturi देहरादून। क्रिकेटर धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट के बारे में तो आपने सुना है ही और देखा भी है। जिस शॉट के सभी भारतीय से लेकर विदेशों में भी दीवाने हैं। ठीक इसी प्रकार क्राइम पर नियंत्रण और अपराधियों पर हेलिकॉप्टर शॉट लगाने के लिए भी पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस धोनी ऋषिकेश सर्कल में पहुंच चुके हैं।
दरअसल इससे पूर्व डीएस रावत क्षेत्राधिकारी से प्रमोट होकर विदाई ले चुके हैं। इसके बाद सोमवार को पुलिस महकमें ने भूपेंद्र सिंह धोनी को ऋषिकेश और रायवाला थाना क्षेत्र में सर्कल ऑफिसर पर भेजा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार धोनी अपराधियों पर मास्टर स्ट्रोक लगाने के माहिर हैं। भले ही इससे पूर्व से ही अपराधियों पर नकेल कसने की बैटिंग कोतवाल रितेश शाह कर रहे हैं। सम्भव है कि सर्कल ऑफिसर धोनी के पहुंचते ही शहर की आपराधिक गतिविधियों पर और अधिक नियंत्रण लग सकेगा। सूत्रों के अनुसार क्षेत्राधिकारी बीएस धोनी आज कल में ऋषिकेश क्षेत्राधिकारी का पदभार ग्रहण कर लेंगे।