रामपुर-लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुए चुनाव आचार सहिंता उलंघन मामले की सुनवाई करते हुए एडीजे 6 की स्पेशल कोर्ट ने मौजूदा सांसद आजम खान को गैर जमानती वारंट जारी किया है। अब इस केस की सुनबाई आगामी 26 नवंबर 2019 को होगी।सांसद आजम खान पर आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने तय समय से ज्यादा देर तक रोड शो किया था, जिसको लेकर चुनाव निगरानी टीम के मजिस्ट्रेट ने सांसद आजम खान के खिलाफ कोतवाली स्वार में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
उसी मुकदमे की सुनवाई करते हुए एडीजे 6 ने सांसद आजम खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। गौरतलब है कि इससे पहले सांसद आजम खान को एडीजे भी कई बार कोर्ट की तरफ से समन भेज चुकें हैं।जानकारी के मुताबिक सांसद आजम खान पर अब तक अलग-अलग मामलों में 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। दर्जनों मुकदमों में आजम खान को पहले भी कई बार नोटिस भेजे जा चुके है । लेकिन कई मामलों में आजम खान ने अभी तक जवाब नहीं दिया है। हालांकि, अब आजम खान एक-एक करके हर कोर्ट को जवाब दे रहे हैं और मुकदमों से निपटने के लिए दर्ज मुकदमों के विवेचक से मिलकर भी अपना पक्ष रख रहे हैं। पिछले महीने आजम खान महिला थाने में जाकर एसपी अजय पाल शर्मा की एसआईटी टीम के अफसरों को अपना बयान दर्ज करा चुके हैं।
आंदोलनकारियों के सपने पूरे करना सरकार का कर्तव्य- सीएम धामी
शहीद स्थल, रामपुर तिराहा में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद मिलेंगे
रामपुर तिराहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...
आंदोलनकारियों के सपने पूरे करना सरकार का कर्तव्य- सीएम धामी
शहीद स्थल, रामपुर तिराहा में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद मिलेंगे
रामपुर तिराहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...
देहरादून। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने छात्रों को परीक्षा, प्रैक्टिकल, आंतरिक परीक्षा में पास होने का आखिरी मौका दिया है। इसके लिए छात्र 2,500 रुपये...