रामपुर से संवाददाता जफर अंसारी की रिपोर्ट: पराली जलाने पर सपा MLC घनश्याम सिंह लोधी पर केस दर्ज आपको बता दें कि जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बुधवार को पराली जलाने में सख्त कार्रवाई की थी. जिला कृषि अधिकारी और तीन तहसीलदारों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी थी. वहीं एसपी डॉ.अजयपाल शर्मा ने तीन थाना प्रभारी हटा दिए थे
रामपुर. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और एनजीटी (NGT) की सख्ती के बाद प्रशासन भी पराली जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को भोट थाने में लेखपाल अनुराधा चौधरी ने सपा के विधान परिषद सदस्य घनश्याम सिंह लोधी के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने धारा 188 के तहत सपा एमएलसी पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है. इससे पहले पराली जलाने में गुरुवार को जिले में 26 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जबकि बुधवार को 31 किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए थे.
डीएम-एसपी ने की कार्रवाई
आपको बता दें कि जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बुधवार को पराली जलाने में सख्त कार्रवाई की थी. जिला कृषि अधिकारी और तीन तहसीलदारों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी थी. वहीं एसपी डॉ.अजयपाल शर्मा ने तीन थाना प्रभारी हटा दिए थे.
दरअसल, दिवाली के बाद से ही दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण के कारण हवा काफी खराब हो गई है. वायु गुणवत्ता के खराब होने के कारण अभिभावक भी स्कूल बंद करने की मांग कर रहे थे. स्कूलों में पिछले एक सप्ताह से आउटडोर ऐक्टिविटी लगभग बंद थी. यही वजह है कि शनिवार-रविवार की छुट्टी के बाद जिला प्रशासन ने अगले 2 दिनों के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया.
बढ़ रही हैं ये बीमारियां
हवा में घुले जहर के कारण कई बीमारियां दस्तक दे रही हैं. लोगों को हृदय से जुड़ी बीमारियां, अस्थमा के लक्षण, सांस लेने में दिक्क्त, फेफड़ों में इंफेक्शन बढ़ने लगे हैं. दिवाली के बाद प्रदूषण में बढ़ोतरी होने से अस्पतालों में सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या 20-25 फीसदी तक बढ़ गई है. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे रोगियों को प्रदूषण बढ़ने से सांस लेने में तकलीफ, अस्थमा अटैक के लक्षण बढ़ जाते हैं.
सलमान खान ब्यूरो चीफ रामपुर