इस अधिकारी की कार्यशैली के कायल हैं लोग
हर फरियादी पहुंचता है उम्मीद के साथ
हरिद्वार में कुंभ मेले का बेहतर संचालन के बाद अब पी सी एस अफसर हरवीर सिंह को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर नियुक्ति कर दिया गया है
हरिद्वार में महा कुम्भ के दौरान पूरी तत्परता और अपनी सूझबूझ से कुंभ का संचालन करने के बाद हरवीर सिंह को बेहतर काम किए जाने का फल मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर तैनाती करते हुए मिला है इससे पहले हरिद्वार कुंभ में उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसे जनता ने बहुत सराहा है
2010 के कुंभ मेले के सफल संचालन के लिए भी किया जा चुका है सम्मानित
साल 2010 में हरिद्वार कुंभ मेले में हरबीर सिंह को डिप्टी मेला इंचार्ज की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने इस अहम जिम्मेदारी का बखूबी निभाया। इसके बाद तत्कालीन सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया।
ये अधिकारी है थोड़ा हट कर
हरबीर सिंह की एक खासियत यह है कि वह अन्य की तरह सिर्फ आदेश तक सीमित नहीं रहते। नाले की सफाई के दौरान खुद फावड़ा-बेलचा लेकर गंदगी के बीच उतरना हो या छात्रसंघ चुनाव के दौरान उपद्रवियों के पीछे डंडा लेकर दौडऩा। उनकी पहचान एक जमीनी अधिकारी के तौर पर है।
Post Views:
178