पौडी से एक खबर आपको बता दें कि जहाँ पुलिस ने जब एक महिला का चालान काटने के लिए स्कूटी रोकी तो अचानक महिला की भाव भंगिमाओं में परिवर्तन हो गए औऱ वो स्थानीय सिद्धपीठ की देवियों के नाम लेने लगी। बताया जा रहा है महिला पर देवता आ गया था । जिसके बाद पुलिस ने भी चालान माफ कर दिया तब जाकर महिला शांत होकर घर चली गयी।
गौरतलब है यह विडिओ सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है जिसके वायरल होने के बाद लोगो में आक्रोश है वही लोगो का कहना है इस इस तरह से यह धार्मिक भावनाओ से खिलवाड़ किया गया
महिला बोली-चालान की वजह से नही समाज मे हमारी सांस्कृतिक परम्पराओ से हो रही छेड़छाड़ से मुझ पर अवतरित हुई थी देवी