देहरादून से शिवराज राणा की रिपोर्ट:— संयुक्त किसान यूनियन का आज सचिवालय कूच प्रस्तावित था जिसे देखते हुए पुलिस भी तैयार दिखाई दी और कूच मे शामिल होने किसानों को ट्रैक्टर समेत देहरादून की सीमा के बाहर ही रोक दिया गया। किसान संगठन के दौंक्त कुंवर ने बताया कि उनके क्षेत्र आ रहे ट्रैक्टरों को सरकार ने सहसपुर में ही रोकबलिया है। और ये सरकार की सरासर तानाशाही है।
और कल जो गाजीपुर बॉर्डर पर केंद्र सरकार ने अपने गुंडे भेजकर फायरिंग करवाई है। लेकिन किसान डरने वाला नहीं है और वो अपने हकों की लड़ाई के लिए आगे बढ़ाते रहेंगे। वहीं राजभवन कूच को लेकर डोईवाला से सैकड़ों किसानो ने निकाली ट्रेक्टर रैली।
रैली को डोईवाला में ही रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लच्छीवाला टोल बैरियर पर पुलिस ने किसानों को रोका दिया है। पुलिस व किसानों की बीच तीखी नोक झोंक की खबरे भी सामने आ रही है। हालांकि कुछ किसानों को रोकने में पुलिस नाकाम भी रही। साथ ही कॉंग्रेस रैली को समर्थन देने के लिए डोईवाला पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट भी डोईवाला पहुंचे