ब्यूरो रिपोट —-स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड और आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में सेना द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने के फर्जी दस्तावेज सामने आए हैं। बुधवार देर रात तक चले ऑपरेशन में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ प्रभारी ने कहा कि एसटीएफ को इनपुट मिला था कि देहरादून में कुछ लोग सेना से संबंधित फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें विदेश भेज रहे हैं और फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठग रहे हैं।
प्रभारी एसटीएफ द्वारा इंस्पेक्टर संदीप नेगी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर यादवेंद्र बाजवा और आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम बनाई गई। इसी क्रम में जानकारी मिली कि दूधली रोड मोथरावाला में रहने वाला विक्की थापा नाम का एक व्यक्ति सेना के फर्जी दस्तावेज बनाकर विदेश जाने की तैयारी कर रहा है। इस सूचना के आधार पर, मोथरोवाला के दुधलीरोड में इंद्रपुरी फार्म के पास बुधवार रात एसटीएफ और सेना के खुफिया विभाग की एक संयुक्त टीम द्वारा एक व्यक्ति से पूछताछ की गई।
जब विक्की थापा की गिरफ्तारी हुई, तो उसकी जैकेट की जेब से सेना से जुड़े कुछ दस्तावेज बरामद हुए। अब तक लगभग 100 से अधिक लोगों को विदेश भेजा जा चुका है विक्की थापा ने बताया कि जोहड़ी में रघुवीर सिंह नाम का एक व्यक्ति है जो इसी प्रकार से सेना के फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को विदेश भिजवाने का काम करता है तथा इसके एवज में लोगों से भारी धन वसूलता है। इस सूचना पर एसटीएफ द्वारा थाना राजपुर क्षेत्र के जोहड़ी गांव में रघुवीर सिंह से पूछताछ की गई। उसके घर से सेना से सम्बन्धित कुछ दस्तावेज, 20 मुहरें व 90 सेना की पुस्तिका, जिनमें से 44 पुस्तक भरी हुई थी, बरामद की गईं।
रघुवीर सिंह ने बताया कि यह दस्तावेज भैरवदत्त कोटनाला की बंजारावाला स्थित प्रिन्टिंग प्रेस से तैयार कराये जाते हैं। रघुवीर सिंह द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा भैरवदत्त के घर पर जाकर उससे प्रिन्टिंग प्रेस के बारे में पूछताछ की गई एवं प्रिन्टिंग प्रेस के कम्पूयटर की जांच की गई। जांच में सेना के फर्जी दस्तावेज की प्रिंटिंग होने की पुष्टि हुई। वहां से कई सेना की पुस्तकें भी बरामद हुईं।
पूछताछ में पता चला कि अब तक सेना के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लगभग 100 से अधिक लोगों को विदेश भेजा जा चुका है। उक्त आरोपों के अतिरिक्त इन व्यक्तियों का किसी राष्ट्रविरोधी व आतंकवादी संगठनों से सम्बन्ध होने के बारे में भी गहनता से जांच की जा रही है। इन व्यक्तियों द्वारा फर्जी पासपोर्ट बनाये जाने की बात भी प्रकाश में आई है, जिसके सम्बन्ध में भी जांच की जा रही है।
ऋषिकेश
PIDPI अधिनियम को जन जन तक पहुंचाता टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड
टीएचडीसी इंडिया के सहयोग से "सवाल"सामाजिक संस्था ने भारत में जनहित प्रकटीकरण और मुखबिर संरक्षण...
एसजीआरआर विश्वविद्यालय की योग छात्रा साक्षी
को युवा खेल महोत्सव में मिला सर्वोच्च स्थान
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय 25 हज़ार रुपये का चैक प्रदान कर...
देहरादून। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर प्री नान इंटरलॉकिंग व इंटर लाकिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच...