ब्यूरो रिपोट:— हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में सफाई करने गए नगर निगम के कर्मचारी को 3 लोगों ने जमकर मारा।जिसके बाद पीड़ित नगर निगम कर्मचारी राजेश ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है नगर निगम कर्मचारी राजेश का कहना है।
कि जब वह बनभूलपुरा क्षेत्र में सफाई करने के लिए गया था तो नईम नाम के एक व्यक्ति ने अपने तीन साथियों के साथ उसे लाठी-डंडे और चैन से बुरी तरह पीटा और उनके पूछने पर उसे पीटते रहे, वो किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा। वहीं सीओ का कहना है कि पीड़ित की शिकायत मिली है, जांच कर इसमें नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।