टिहरी झील के पास आयोजित रैबार 2 कार्यक्रम में देश की जानी मानी उत्तराखण्ड से नाता रखने वाली हस्तियों ने पहाड़ से हो रहे पलायन को लेकर आवा आपणु घरो की थीम पर मन्थन किया।
उत्तराखण्ड सरकार की पहल पर टिहरी झील के पास आयोजित रैबार -2 कार्यक्रम में कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की..जिसमे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ,उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत,सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत सहित कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की..यूपी सीएम ने कहा उत्तराखण्ड में विकास की अपार सम्भावनाये है और पिछले ढाई वर्ष में इसमें बहुत अच्छी प्रगति की है..और इस रैबार कार्यक्रम के जरिये पलायन को रोकने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सरकार द्वारा पलायन रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासो और योजनाओ के बारे में बताया और कहा पर्वतीय क्षेत्रो में जो विकास हमने करना था वो हम नही कर पाये लेकिन अब इस तरह के कार्यक्रमो से हम उत्तराखण्ड के विकास का रोड मैप तैयार करेंगे।