एक तरफ कोरोना वायरस का कहर दूसरी तरफ कुछ व्यापारी सिर्फ पैसों के लालच में सामानों को अंकित मूल्य से ज्यादा बेचकर अपनी खूब चांदी बटोर रहे हैं उन्हें शायद लगता है इस समय जनता से जितना माल बटोरा जा सके बटोर लो वाह लाला जी ।
जहां एक और सरकार के लॉक डाउन का सभी स्वागत कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग जो खुदरा मूल्य से अधिक अपनी दुकानों का सामान बेच रहे हैं जी हां ऐसा ही एक मामला नरेंद्र नगर का सामने आया है जहां पर आटे की थैली का मूल्य अंकित मूल्य से काफी ऊपर बेचा जा रहा है
आपको बता दें नरेंद्र नगर बाजार लाइन में प्रतिष्ठित पुरूषोत्तम ढंग जी की राशन की दुकान है वहां पर जब कुछ लोग राशन लेने गए तो उन्होंने शिकायत की कि अंकित मूल्य से ज्यादा के दाम पर उन्हें राशन दिया जा रहा है शिकायत उन्होंने वार्ड के सभासद मनवीर नेगी से की उन्होंने बताया कि संकट के इस दौर में कुछ व्यापारी सिर्फ अपना मुनाफा ही देख रहे हैं जो कि गलत है
एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है आकर शासन-प्रशासन के नीचे खुलेआम इस तरह सामान की कालाबाजारी की जा रही है और शासन प्रशासन इस संकट की घड़ी में भी आंखें मूंदे बैठा है सभी को इंतजार है तो सिर्फ इस बात का कि आखिर प्रशासन तब इस पर कार्यवाही करता है
जबकि सरकार द्वारा और खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा खुदरा मूल्य से अधिक दाम पर बेचना कानूनी तौर पर अपराध माना गया है अब इंतजार है तो सिर्फ इस बात का ऐसे दोषियों के खिलाफ कब कार्यवाही की जाएगी
देहरादून। उत्तराखंड में ड्रोन संचालन को बढ़ावा देने के लिए कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने ड्रोन संचालन व निर्माण...