कोरोना के दो संदिग्ध मरीज सुमन अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, खबर फैलते ही लोग हुए चौकन्ने नरेंद्र नगर। श्री देव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना संदिग्ध दो मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। जिले का दूसरा और क्षेत्र के जाने-माने इस अस्पताल में यह पहला मामला है जब कोरोना संदिग्ध पाए गए 2 मरीजों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। इस खबर के शहर और इर्द-गिर्द के गांव में फैलते ही लोगों को कोरोना का भय सताने लगा है। इससे पहले इन दोनों मरीजों को 10 दिनों तक मुनिकीरेती स्थित ऋषिलोक टूरिस्ट हाउस में क्वॉरेंटाइन किया गया था। मगर विगत 2 दिनों से इनमें खांसी- बुखार की अधिक शिकायत पाये जाने के कारण कल सायं इन्हें मेडिकल टीम ने नरेंद्र नगर सुमन अस्पताल पहुंचाया, जहां इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। दोनों रुद्रप्रयाग के ग्राम मचखंडी के बताए जा रहे हैं। इन दोनों महिला व पुरुष की उम्र क्रमशः 25 ओवर 24 वर्ष बताई गई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार नेगी ने बताया कि इनके सैंपल लिए जा चुके हैं।जिन्हें जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 3 दिनों में इनकी जांच रिपोर्ट आ जाएगी। तभी स्थिति साफ हो पाएगी। उल्लेखनीय है कि श्री देव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्र नगर को पूरी तौर पर आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है और आम जनरल मरीजों का इलाज टीवी अस्पताल में चल रहा है।
देहरादून। उत्तराखंड में ड्रोन संचालन को बढ़ावा देने के लिए कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने ड्रोन संचालन व निर्माण...
wonderful points altogether, you just received a new reader.
What might you suggest about your shbmit that you just made a few days in the
past? Any sure?
Hi there friends, how is the whole thing, and what you
would like to say about this paragraph, in my view its in fact
remarkable designed for me.