नरेन्द्रनगर-पहले आपदा अब हाथी का आंतंक की मार झेल रहे ग्रामीण,हाथियों ने तबाह की फसल
२०१२ से आपदा की मार झेल रहा नरेन्द्रनगर विधान सभा के डौंर गाँव को अब हाथियों
११ सितंबर २०११ को डौंर में पहाड़ टूटने से ६ लोग ज़िंदा दफन हो गए वहीँ कई घरो
तो हाथियों के आंतंक से फिर से एक बार ग्रामीण सकते में आ गये .आज आलम कुछ इस कदर है की गाँव की आधा से ज्यादा खेती तबाह हो चुकी है ग्रामीणों का कहना है की कई बार वन विभाग को अवगत करवा चुके है
वहीँ ग्राम प्रधान बीना कैंतुरा ने बताया की तलाई और डौंर ग्राम सभा में हाथियों ने पूरी तरह से फसलों को बर्बाद कर दिया है जिसकी सुचना वन विभाग के आला अधिकारीयों की दी गयी है उन्होंने बताया की जो लोग सिर्फ खेती पर आश्रित है उन्हें मुआवजा देने की मांग भी की गयी है
RELATED ARTICLES