एक तरफ पूरे भारत में स्वच्छता मिशन को लेकर कई बड़ी मुहिम में चलाई जा रही है उसी तर्ज पर प्रदेश में भी हर नगर पालिकाओं में स्वच्छता अभियान को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अगर देखा जाए तो जमीनी स्वच्छता की कहानी कुछ और ही बयां करती नरेंद्र नगर नगर पालिका परिषद स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े दावे करती नजर आ रही हो चाहे सफाई कर्मियों द्वारा रात को भी सफाई अभियान चलाया जा रहा हूं लेकिन यह स्वच्छता अभियान सिर्फ दिखावे और फोटो तक के लिए ही सीमित रह गया है ऐसा ही कहना है उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रविंद्र सकलानी का जिन्होंने पालिका परिषद पर द्वेष की भावना से काम करने का आरोप लगा डाला
रात को फोटो खिंचवाने का टाइम तो है लेकिन गंदगी से भरे नाले को साफ करने की जहमत तक नहीं उठाता नगर पालिका परिषद
प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहां नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर सफाई का ढिंढोरा पीट रही है वही नरेंद्र नगर ओल्ड कलेक्ट्रेट के आवासीय बस्ती के समीप बना नारदाना गंदगी से भरा पड़ा है पूरे नारदाने में झाड़ियां जमीन पड़ी है उक्त नारदाना नगरपालिका की स्वच्छता की पोल खोल रहा हैl
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रविंद्र सकलानी ने नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर पर निर्माण कार्य व सफाई कार्य में बदले की भावना से कार्य करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि लगातार अधिशासी अधिकारी सफाई सार्जेंट व सफाई कर्मचारियों को उनके आवास के निकट स्थित उक्त नाले के बारे में अवगत कराने के पश्चात भी नगरपालिका आंखें बुदे बैठी है उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा बदले की भावना से कार्य करवाया जा रहा है उक्त आवासीय भवनों के समीप बने नारदाने में गंदगी का अंबार जमा होने के कारण बीमारी फैलने की भी आशंका है अतः यथाशीघ्र उक्त नारदाने की सफाई की मांग की हैl
Post Views:
248