वार्ड नंबर 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पंजे के निशान से चुनाव लड़ रहे पार्षद पद का हाजी फजलुर रहमान ने जनता से अपील
रुड़की मैं नगर निगम के चुनाव का आज आखरी दिन है कल सुबह वोट डाले जाएंगे वोट के जरिए सभी वोटर अपने अपने प्रतिनिधि चुनेंगे मेरी अपने वार्ड के सभी लोगों से अपील है कि आप सभी का सहयोग दे प्यार मुझे हमेशा से ही मिलता आया है और इंशाल्लाह आगे भी मिलता रहेगा
मैंने हमेशा ही अपने वार्ड को अपना घर समझता आया हूं और अपना वार्ड की जनता को अपने घर का सदस्य मानता आया हूं
हमेशा की तरह भी इस बार भी आपका भाई आपका अपना कांग्रेस प्रत्याशी के रूप मे आप के विश्वास और उम्मीद के सहारे चुनाव लड़ रहा हूं आप सभी अपने समर्थन और सहयोग हमेशा की तरह इस बार भी मुझे वोट देकर इस बार भी चुनाव में मुझे जीता कर नगर निगम भेजने का काम करें
इंशाल्लाह आपका जो विश्वास मेरे साथ आज तक बना रहा है उस विश्वास पर आगे भी खरा उतरूंगा जो विकास के कार्य मेरे वार्ड में नहीं हो पाए वह सारे विकास कार्य इंशा अल्लाह
वार्ड नंबर 34 में यानी कि आपके वार्ड में होंगे
आपकी दुआओं और प्यार का तलब गार
हाजी फजलुर रहमान उर्फ छोटा भाई