वार्ड नंबर 35 माहि ग्रान से समसिदा उर्फ छम्मा बाजी
ने के पार्षद पद की दावेदार
आपको बता दें समसिदा उर्फ छममो बाजी माही ग्रान वार्ड नंबर 35 से पार्षद पद का चुनाव लड़ रही हैं वार्ड नंबर 35 की जनता अपने इस प्रत्याशी से भली-भांति परिचित है समसिदा उर्फ छममो बाजी मरहूम इनाम पहलवान की बहन है समसिदा उर्फ छममो बाजी हमेशा से ही अपने वार्ड की जनता के साथ दुख सुख में खड़ी होती आई हैं
जो कि एक कर्मठ व जुझारू प्रत्याशी वार्ड नंबर 35 के लिए साबित होंगी
छममो बाजी ने बताया की मेरे पास जो भी व्यक्ति अपना कार्य लेकर आता है मैं उसके साथ उसके दुख सुख में हमेशा खड़ी होती आई हूं और मैंने अपने वार्ड के लगभग 80 राशन कार्ड भी लोगों को बनवा कर दिए हैं
उनका कहना है कि अगर मेरे वार्ड की जनता मुझे जिता कर सभासद बनाती है तो मैं अपने वार्ड में बेहतर से बेहतर विकास कार्य करूंगी
और जो मेरे वार्ड की परेशानियां हैं जैसे कि पानी की निकासी और मेरे वार्ड में साफ-सफाई का कार्य
और मूलभूत से जो भी समस्या मेरे वार्ड की होंगी में उन सब का निस्तारण करूंगी
और अपने वार्ड की जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगी
समसिदा उर्फ छममो बाजी निडर और जुझारू शख्सियत के रूप में पहचानी जाती है