. क्षेत्र के नए पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु परासर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था को सुधारना तो है ही लेकिन उससे भी कहीं अधिक अराजकता की स्थिति को रोकना है शहर की फिजा को बिगाड़ने वालो को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा चाहे व किसी दल का नेता हो या कोई समुदाय, शुक्रवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु परासर ने कहा कि शहर में कोई भी अपराधिक वारदात होती है तो उसमें अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस के पास समय रहता है लेकिन अपराध से कहीं अधिक शहर में माहौल को खराब होने कैसे बचाया जाए यह जरूरी है, उन्होंने कहा कि अराजकता फैलने वालो को किसी भी कीमत पर बदांश्त नहीं किया जाएगा विशेषकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी, उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र में कच्ची शराब, स्मेक, सट्टा, जुऐ की शिकायत मिली है जिसे पुण रूप से बन्द करना उनकी पहली प्राथमिकता है साथ ही शहर में अशांति फैलाने की जो कोई भी कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जनता का सहयोग भी जरूरी है, इसके लिये पुलिस ओर जनता के बीच समन्वय स्थापित करने के प्रयास किये जाएंगे, उन्होंने यहां भी कहा कि वैसे तो पुलिस काई घटनाओं का खुलासे कर चुकी है लेकिन जितने मामलों का खुलासा नहीं हुआ है उनका भी शीघ्र खुलासा किया जायेगा
शहर में अराजकता फैलाने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा नई क्षेत्राधिकारी की कमान संभालते ही लिया बड़ा फैसला
RELATED ARTICLES