शनिवार को निजी स्कूल वैन में आग लगने से 4 मासूमों की मौत पर आज सबकी आंखें नम हो गई किसे पता था छुट्टी के बात घर जा रहे मासूमों को शायद कभी उनके परिवार वालों से मिलना हो पाए पंजाब के संगरूर में शनिवार को 22 साल पुरानी निजी स्कूल की वैन आग का गोला बन गई थी। इस हादसे में छुट्टी के बाद घर लौट रहे चार मासूम जिंदा जल गए। मृतकों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है। जब एक साथ चार चिताएं जली तो हर एक इंसान अपने आंसू नहीं रोक पाया।
जानकारी के अनुसार वैन में घटना के वक्त 12 बच्चे सवार थे। रविवार को बेहद गमगीन माहौल में चारों बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वहां पर मौजूद हर एक शख्स की आंखें भर आईं। बताया जा रहा है कि यह वैन दो दिन पहले ही कबाड़ी से खरीदी गई थी और इसका रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया गया था।
देहरादून। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर प्री नान इंटरलॉकिंग व इंटर लाकिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच...
देहरादून। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर प्री नान इंटरलॉकिंग व इंटर लाकिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच...
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂