अचानक घरों के नल से निकलने लगी शराब, देखकर लोगों के उड़े होश… जानिए पूरा मामला
केरल के त्रिसूर जिले के सोलमन एवेन्यू के फ्लेट्स में अचानक नलों से शराब निकलने लगी. ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई कि पानी के टैंक में किसी ने शराब मिला दी है. इस खबर को सुनकर लोग हैरान रह गए. पड़ोसियों ने एक-दूसरे के घर की जांच की तो पता चला कि कुल 18 घरों के नल से शराब निकल रही है. इंस्पेक्शन करने पर पता चला कि ये समस्या आबकारी विभाग के हालिया ऑपरेशन के कारण हुई है.
RELATED ARTICLES
Dating Sarah Coventry smycken Hur manga dagar kan en dating Scan vara ute finns det nagra bra sex dating webbplatser helg hookup webbplats skadespelare dating styv dotter https://3dlabs.co/serioest-foerhllande-dating-uk.html SRP krok upp