यूपी का एक परिवार अपने लापता बच्चे की तलाश में पिछले 24 दिन से हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह भटक रहा है। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी उनके हाथ खाली हैं। उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा के गांव शरीफनगर से गायब हुए 16 वर्षीय नाबालिग मोहम्मद अमन की तलाश करते हुए परिजन शुक्रवार को सुंदरनगर पहुंचे। यहां उन्होंने उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
गुमशुदा नाबालिग मोहम्मद अमन के चाचा नईमम शेखर ने बताया कि उनका भतीजा पिछले 28 दिनों से अपने घर गांव शरीफ नगर से अचानक लापता हो गया, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के पुलिस थाना ठाकुरद्वारा में 24 अगस्त को दर्ज करवाई गई है। 27 अगस्त को लापता मोहम्मद अमन के मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के अंतरराज्यीय बस स्टैंड की ट्रेस की गई थी। उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। जिसके बाद वह पिछले 24 दिनों से उसकी हिमाचल में तलाश कर रहे हैं। लापता के परिजनों ने मोहम्मद अमन के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर इन नंबरों पर 82686-74501, 90274-40662 व 97603-43031 पर जानकारी देने की अपील की है।